2014-12-08

गली इंजिनीअर

एक बार अमेरीकी राष्ट्रपति का हेलीकोप्टर स्टार्ट नहीं हो रहा था !
सब देशों के मेकेनिक बुलाए गए , पर वो स्टार्ट नहीं हुआ...!
राष्ट्रपति नें भारत में भी समाचार भेजा !
हमारे प्रधानमंत्री ने सोचा जापान , चीन , फ्राँस के मिस्त्री ठीक नहीं कर सके तो भारत में कौन कर सकता है !!
पर मिस्त्री तो भेजना पङेगा....!!!

उन्होंने अखबार में इस्तियार दे दिया ! वो हमने  पढा तो हमें  आयडिया आया , क्यों  ना हमारे गली इंजिनीअर (याने हरफन मोला मैकेनिक नामदेव महोदय ) साहब को भेज दे। 

वो मोटर सायकल से लेकर कम्प्यूटर की छोटी मोटी बीमारी  तक  ठीक कर ही लेते है ! शायद तुक्का लग जाए !
नहीं तो कम से कम अमेरीका तो देख आयेगा !!
हमने मैकेनिक महोदय साहब को भेज दिया.......
मैकेनिक महोदय साहब नें हेलीकोप्टर के चारों ओर चार चक्कर लगाये और बोला !!
20-30 ताकतवर आदमियो को बलाओ !
आदमी आने के बाद मैकेनिक महोदय साहब बोला ......इसको बाँई साइड से उठाकर दाँई साईड में झुकाओ !!
सब ने सोचा कैसे पागल को भेजा है भारत वालों ने !!
पर उन्होंने वैसा ही किया !!
.
.
मैकेनिक महोदय -अब स्टार्ट करो !!!!
चमत्कार !!!!! हेलीकोप्टर स्टार्ट हो गया ..!!!
मैकेनिक महोदय को सबने बधाईयाँ दी !
फिर राष्ट्रपति नें पूछा , बगैर कुछ किये ये सब कैसे किया ??
.
मैकेनिक महोदय शरमाते हुए - जी पता तो मुझे भी नहीं ???
पर हमारे देश में स्कूटर ऐसे ही स्टार्ट होता है..........!!!

भारत के गली इंजिनीअर, मैकेनिक महोदय भाई जिंदाबाद।

No comments:

Post a Comment