2015-01-09

नामदेव के चुटकुले - भाग 2

"नामदेवजी सुबह-सुबह बस से जा रहे थे ।
.
उसके बगल वाली सीट पर एक महिला अपने बच्चे के साथ बैठी हुई थी ।
.
महिला के हाथ में टिफिन था जिसमे हलवा रखा हुआ था.
.
वह बच्चे को हलवा खिलाने की कोशिश कर रही थी पर बच्चा खाना नहीं चाहता था, नखरे कर
रहा था. महिला बार-बार बच्चे से कह रही थी :
बेटा, जल्दी से हलवा खा लो नहीं तो मैं इसे बगल में बैठे अंकल को दे दूँगी.
.
बच्चे को शायद भूख नहीं थी इसलिए वह टिफिन की तरफ देख भी नहीं रहा था.
.
महिला बार-बार वही बात दोहरा रही थी :
जल्दी से खा लो वरना हलवा अंकल को दे दूंगी..
जब काफी देर हो गई तो नामदेवजी बोले - बहनजी,

आपको जो फैसला करना है,
जल्दी कीजिए .. आपके हलवे के चक्कर में मैं 4 स्टॉप आगे आ गया हूँ !!!

________________________________________________________________

नामदेव कढी और चावल मिला कर खा रहा था,
तभी एक मक्खी उस पर आकर बैठ गई..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
नामदेव -
"चल हट पगली..!!
ये 'वो' नही है, जो तू सोच रही है.."

________________________________________________________________


ट्रेन मे पास बैठे यात्री से नामदेवजी ने पूछा- "क्या मै आप के पास पडी बोरी पर बैठ जाउ?"
यात्री- "नही तरबूजे फट जायेँगे."
नामदेव - "अच्छा तो इसमे तरबूजे है?"
यात्री- "नही, इसमे लोहे  के कील है. तरबूजे तो आप के फटेँगे.
________________________________________________________________

नामदेव जब भी कपडे धोता , तब ही बारिश हो जाती .
1 दिन धुप निकली तो वो खुश हुआ और दुकान पे सर्फ लेने गया
वो जैसे ही दुकान पर गया बादल ज़ोर -ज़ोर से गरज़ने लगे ,
.
नामदेव फटाफट आसमान की तरफ मुह करके बोला
.
क्या ???
किधर ???
.
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूँ .,
कसम से ...
________________________________________________________________

नामदेवजी का बच्चा अपने बगल मै पडोसन के घर गया...
.
बच्चा- Aunty ji एक कटोरी चीनी देदो मम्मी ने कहा है
.
Aunty- हसते हुये.. हाँ देती हूँ
ओर क्या कहा है
तेरी मम्मी ने
.
नामदेव जी का बच्चा- कहा कि अगर बगल वाली कुतिया ना दे
तो सामने वाली कमीनी से ले आना...

________________________________________________________________

No comments:

Post a Comment