नामदेव के चुटकुले - भाग तीन
______________________________________________________________
नामदेव : यार, शादी मे जाना हैं ! कैसा "कोट" पहन के जाऊँ , कि सब मुझे ही देखे !
घनश्याम : - पेटी'कोट' पहन के चला जा! पक्का सब तुझे ही देखेंगे !
______________________________________________________________
घनश्याम : - पेटी'कोट' पहन के चला जा! पक्का सब तुझे ही देखेंगे !
______________________________________________________________
जज :
तुम्हारा जुर्म साबित हो चूका है, कल तुम्हे
फांसी पे चढ़ाया जायेगा..
तुम्हारा जुर्म साबित हो चूका है, कल तुम्हे
फांसी पे चढ़ाया जायेगा..
नामदेव :
वो तो ठीक है, लेकिन
उतारा कब जायेगा,,, दूकान भी तो खोलनी है..
वो तो ठीक है, लेकिन
उतारा कब जायेगा,,, दूकान भी तो खोलनी है..
______________________________________________________________
नामदेव ने सरपंच पद की उम्मीदवारी का पर्चा भरा और गांव में भाषण देने पहुच गए और सारी हदै ही पार कर दी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बोले मै सरपंच बना तो विदैशो में जमा
काला धन लाकर गाॅव में
बांट दूंगा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बोले मै सरपंच बना तो विदैशो में जमा
काला धन लाकर गाॅव में
बांट दूंगा
_____________________________________________________________
नामदेव ने कोलगेट वालो को पत्र लिखा - आप टूथपेस्ट में नमक और निम्बू मिलाते है ।
कृप्या कर टूथपेस्ट में वोदका रम और विस्की मिलाए फिर दिन में सात बार ब्रश करने का मजा आएगा ।
_______________________________
घनश्याम : साहब वहां कोने में क्यों बैठे हो ?
नामदेव : सर्दी बहुत है न इसलिए।
घनश्याम : सर्दी है तो कोने में क्या तापमान ज्यादा है?
नामदेव : हाँ, तुम्हे नहीं पता कोना 90 डिग्री का होता है।
नामदेव : सर्दी बहुत है न इसलिए।
घनश्याम : सर्दी है तो कोने में क्या तापमान ज्यादा है?
नामदेव : हाँ, तुम्हे नहीं पता कोना 90 डिग्री का होता है।
_____________________________________________________________
नामदेव अपनी पत्नी से - आज बाहर खाना खाएंगे
पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2 मिनिट में ready होती हुँ.....
नामदेव - ठीक है मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ....तुम बना कर ले आना ।
_____________________________________________________________
टीचरए ने नामदेव से पुछा।
टीचर: एक बात पुछु?
नामदेव : पुछो पुछो
टीचर: नामदेव पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते।
नामदेव : क्युकी पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
1st डर से
2nd शौख से
फालतू के शौख हम नामदेव रखते नहीं और डरते तो सिर्फ छिपकली से है और किसी के बाप से नहीं ।
नामदेव : पुछो पुछो
टीचर: नामदेव पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते।
नामदेव : क्युकी पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
1st डर से
2nd शौख से
फालतू के शौख हम नामदेव रखते नहीं और डरते तो सिर्फ छिपकली से है और किसी के बाप से नहीं ।
_____________________________________________________________
प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा -
गाली की परिभाषा बताओ ...
नामदेव बोला - अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक
रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से
की गयी हिंसात्मक
कार्यवाही के लिए चुने गए
शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण कपश्चात
मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे
हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर बोले - आपके चरण कहाँ हैं प्रभु !!
____________________________________________________________
नामदेव पहली बार ससुराल गया,
उसकी सास ने उसे 7 दिन तक सुबह-शाम पालक का साग खिलाया।
आठ्न्वे दिन सास ने पूछा: "बेटा, क्या खाओगे?"
नामदेव बोला: "मम्मी जी, खेत दिखा दो, खुद ही चर आऊंगा"
नामदेव पहली बार ससुराल गया,
उसकी सास ने उसे 7 दिन तक सुबह-शाम पालक का साग खिलाया।
आठ्न्वे दिन सास ने पूछा: "बेटा, क्या खाओगे?"
नामदेव बोला: "मम्मी जी, खेत दिखा दो, खुद ही चर आऊंगा"
____________________________________________________________
Namdev :-"I love u" ka
matlab ka hota hai?
Girl :-Mai tumse
pyar karti hu.
Namdev :- Lo Kar lo baat..
Angreji me ek sawaal ka puch
liya..Sasuri fida ho gai.....
matlab ka hota hai?
Girl :-Mai tumse
pyar karti hu.
Namdev :- Lo Kar lo baat..
Angreji me ek sawaal ka puch
liya..Sasuri fida ho gai.....
____________________________________________________________
नामदेव बरफ का टुकडा हाथ में लेकर गौर से देख रहा था ,
किसी ने पुछा क्या कर रहे हो ?
नामदेव : देख रहा हूँ साला लीक कहाँ से हो रहा है ??
_____________________________________________________________
CIDदरवाजा खटखटाते हैं...
नामदेव : कोन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
CID : हम CID हैं, दरवाजा खोलो!
नामदेव - क्यूँ खोलू ?
CID - कुछ बात करनी हैं |
नामदेव : तुम लोग कितने हो |
CID: हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मुझे अभी अपनी बीबी के पैर दवाने हैं मेरे
पास टाइम नहीं है ।
नामदेव : कोन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
CID : हम CID हैं, दरवाजा खोलो!
नामदेव - क्यूँ खोलू ?
CID - कुछ बात करनी हैं |
नामदेव : तुम लोग कितने हो |
CID: हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मुझे अभी अपनी बीबी के पैर दवाने हैं मेरे
पास टाइम नहीं है ।
_____________________________________________________________
घनश्याम : नामदेव जी!..ये खड्डा
किसलिए खोदा जा रहा है?"
किसलिए खोदा जा रहा है?"
नामदेव : ओ!..कुछ नहीं जी मुझे क्रिकेट वल्डकप देखने
जाना है ना...इसलिए"
जाना है ना...इसलिए"
घनश्याम : क्रिकेट वल्डकप देखने जाने के लिए खड्डा खोदना
जरूरी है ?
जरूरी है ?
नामदेव : ओ!..कर दी ना तूने देवीप्रसाद वाली
गल्ल. बेवाकूफ क्रिकेट वल्डकप देखने जाने के लिये पॉसपोर्ट चाहिए और पॉसपोर्ट बनवाने के लिए
फोटो चाहिए होती है कि नहीं?
गल्ल. बेवाकूफ क्रिकेट वल्डकप देखने जाने के लिये पॉसपोर्ट चाहिए और पॉसपोर्ट बनवाने के लिए
फोटो चाहिए होती है कि नहीं?
घनश्याम : फोटो तो चाहिए होती है लेकिन...
फोटो से खड्डे का क्या कनैक्शन है?
फोटो से खड्डे का क्या कनैक्शन है?
नामदेव : अरे बेवाकूफ! पॉसपोर्ट फोटो में कमर
के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए...
इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूँ
ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए
के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए...
इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूँ
ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए
घनश्याम : लेकिन यहाँ तो आप आलरैडी
तीन खड्डे पहले ही खोद चुके हो...
फिर ये चौथा क्यों?
तीन खड्डे पहले ही खोद चुके हो...
फिर ये चौथा क्यों?
नामदेव : बेवाकूफ पॉसपोर्ट में
चार फोटो लगानी पडती हैँ...
चार फोटो लगानी पडती हैँ...
____________________________________________________________
नामदेव की शादी एक नर्स से हो गई.
घनश्याम
- जिन्दगी कैसी गुजर रही है?
नामदेव - पूछ मत यार! जब तक सिस्टर ना कहूं, किसी भी बात का जबाब ही नहीं देती.
No comments:
Post a Comment