सर्वश्रेष्ठ
सर्वश्रेष्ठ SARV SRESTH
राजा भोज ने कवि कालीदास से पूछा कि-
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
उत्तर- ''मां''
2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
उत्तर- "कपास का फूल"
3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध
उत्तर- वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध ।
4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास- "वाणी की"
5- सर्वश्रेष्ठ दूध- "मां का"
6- सबसे से काला-"कलंक"
7- सबसे भारी- "पाप"
8- सबसे सस्ती- "सलाह"
9- सबसे महंगा- "सहयोग"
10-सबसे कडवा-"सत्य"
11-सबसे दुलारा- "नवीन"
No comments:
Post a Comment