शीतकालीन चुटकुले
शीतकालीन चुटकुले
शीतकाल को देखते हुए तीन आधुनिक स्नान-
१. Online Bath-
कंप्यूटर पर गंगा के संगम की फोटो निकाल कर उस पर ३ बार माउस क्लिक करें और फेसबुक पर उसे Background Photo के रूप में लगाएं..
२- Mirror Bath-
दर्पण में अपनी छवि को देखकर एक-एक कर तीन मग पानी शीशे पर फेंकें और हर बार "ओह्हहा" करें..
३-Virtual Bath-
सूरज की ओर पीठ कर अपनी छाया पर लोटे से पानी की धार गिराएँ और जोर-जोर से "हर-हर गंगे" चिल्लाएं..
________________________________________________________________
हालत ये है कि बारिश अब रुकनी चाहिये।
काले बादलों से नयी रौशनी अब निकलनी चाहिये।
बारिश पर शायरी करना मेरा मकसद नहीं, पर
कोने में लटक रही चड्डी भी तो सुखनी चाहिये...
________________________________________________________________
मौसम इस कदर खुमारी मे है,
मेरा शहर भी शिमला
होने की तैयारी में है...
दिल से
गुमशुदा की तलाश
________________________________________________________________
नाम:- सूरज उर्फ़ सूर्य उर्फ़ सन
जन्म दिनांक :- अज्ञात
आयु:- अनगिनत साल
निवास :- आकाश
पिछले 4 दिनों से बिना बताये कहीं चला गया है....इसकी गैरमौजूदगी में आसमान दहाड़ें(गरज) मार कर आंसू(बारिश) बरसा रहा है...जिस किसी को मिले इसे म.प्र.में भेज दे....
________________________________________________________________
गलती से पंखे का बटन क्या
दब गया...
....पूरा परिवार यूँ देखने लग
गया जैसे मैं कोई आतंकवादी
हूँ ..
________________________________________________________________
ऐ गुलाब, अपनी खुशबु को मेरे दोस्तों पर
न्योछावर कर दे...!!
ये सर्दी के मौसम में, अक्सर
नहाया नहीं करते...!!!!
________________________________________________________________
कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला :
नहाये हुए व्यक्ति को छू कर यदि 'तव स्नानम मम स्नानम' बोला जाये तो छूने वाला व्यक्ति भी नहाया हुआ माना जायेगा..
जनहित में जारी..
________________________________________________________________
No comments:
Post a Comment