Latest WhatsApp Jokes. Funny WhatsApp Message Jokes in Hindi and English for WhatsApp groups. बहुमूल्य उपयोगी सन्देश, स्वास्थ्य सुझाव, हास्य व्यंग,
2015-01-08
शीतकालीन चुटकुले
शीतकालीन चुटकुले
शीतकाल को देखते हुए तीन आधुनिक स्नान- १. Online Bath- कंप्यूटर पर गंगा के संगम की फोटो निकाल कर उस पर ३ बार माउस क्लिक करें और फेसबुक पर उसे Background Photo के रूप में लगाएं.. २- Mirror Bath- दर्पण में अपनी छवि को देखकर एक-एक कर तीन मग पानी शीशे पर फेंकें और हर बार "ओह्हहा" करें.. ३-Virtual Bath- सूरज की ओर पीठ कर अपनी छाया पर लोटे से पानी की धार गिराएँ और जोर-जोर से "हर-हर गंगे" चिल्लाएं.. ________________________________________________________________
हालत ये है कि बारिश अब रुकनी चाहिये। काले बादलों से नयी रौशनी अब निकलनी चाहिये। बारिश पर शायरी करना मेरा मकसद नहीं, पर कोने में लटक रही चड्डी भी तो सुखनी चाहिये...
नाम:- सूरज उर्फ़ सूर्य उर्फ़ सन जन्म दिनांक :- अज्ञात आयु:- अनगिनत साल निवास :- आकाश पिछले 4 दिनों से बिना बताये कहीं चला गया है....इसकी गैरमौजूदगी में आसमान दहाड़ें(गरज) मार कर आंसू(बारिश) बरसा रहा है...जिस किसी को मिले इसे म.प्र.में भेज दे....
कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला : नहाये हुए व्यक्ति को छू कर यदि 'तव स्नानम मम स्नानम' बोला जाये तो छूने वाला व्यक्ति भी नहाया हुआ माना जायेगा.. जनहित में जारी..
No comments:
Post a Comment